भाई के सट्टेबाजी वाले केस पर बोले सलमान खान
इंटरनेट डेस्क |कुछ दिनों पहले आईपीएल सट्टेबाजी में बॉलीवुड अरबाज खान का नाम आने के बाद हर कोई हैरान रह गया। मुंबई पुलिस ने समन भेजकर अरबाज खान को क्राइम ब्रांच पर पूछताछ के लिए बुलाया। वहां अरबाज खान ने सट्टेबाजी बात कबूल की। खबरों के अनुसार, अरबाज ने अपने बयान में यह माना था कि वह सट्टेबाजी में शामिल थे और उन्होंने पुलिस को बुकी के बारे में भी पूरी जानकारी दी थी।अब सलमान खान ने अपने भाई अरबाज खान के इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। जब यह मामला सामने आया तब सलमान अपनी फिल्म 'रेस 3' के प्रमोशन में बिजी थे। तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने इस मुद्दे पर किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया था।हालांकि अब सलमान खान ने पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। फिल्मफेयर के साथ बात करते हुए सलमान ने बताया कि अपने भाई अरबाज को सट्टेबाजी के मामले में पुलिस का समन मिलने के बाद उन्हें किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है।
सलमान ने कहा, 'मैंने सीखा है कि आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं। सबसे सफल बनने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है। पिछले समय में हुई घटनाओं से भी आपको लड़ना पड़ता है।'
अरबाज के सट्टेबाजी के मामले का उदाहरण देते हुए सलमान ने कहा, 'जैसे जब अरबाज को आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में समन मिला था तो मुझे 'रेस 3' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहना था। आप नहीं जता सकते कि आप किन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। आप किसी फिल्म का प्रमोशन करते हुए दुखी नहीं दिख सकते। ऐसे मैं कोई यह भी कह सकता है कि देखो, इसके केस में फैसला आने वाला है और यह हंस रहा है। लेकिन यह मेरा काम है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं, मेरा परिवार, मेरे दोस्त किस स्थिति से गुजर रहे हैं।'