हॉलीवुड का ये अभिनेता 17 साल छोटी इस लडक़ी के प्यार में हुआ दिवाना, रचाई शादी
एंटरटेनमेंट डेस्क: हॉलीवुड के जाने.माने अभिनेता इद्रिस एल्बा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते है 46 साल के हो चुके इद्रिस ने हाल ही में अपनी प्रेमिका सबरीना धोवरे जो 29 साल की है उनसे शादी कर ली है खबरों की माने तो दोनों ही काफी लंबे समय से एक.दूसरे के साथ थे, कई बार डेट पर इन्हे एक साथ देखा गया था, ऐसे में हाल ही में मोरोक्को में आयोजित तीन दिन के विवाह समारोह में दोनों का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ जिनकी कुछ तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ब्रिटिश वोग द्वारा ली गई इन तस्वीरों में दोनों एक.दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे है जिसमें दोनों ही ख्ूाबसूरत लग रहे है आपकों जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इस कपल ने साल 2018 में सगाई कर ली थी, उस दौरान भी ये कपल खूब चर्चा में बना रहा है इसके पीछे वजह ये भी है की इन दोनों की उम्र में 17 साल का फ ासला है जिसके कारण भी इस कपल ने खुब सुर्खिया बटोरी थी
आपकों बतादें की इद्रिस की पत्नी धोवरे ने इस खास मौके के लिए दो बेहद खूबसूरत परिधानों का चुनाव किया था जिसमें शादी के दौरान उन्होंने बाडरेट शैली के एक गाउन कैरी किया था तो वहीं रिसेप्शन के लिए मोती से की गई कढ़ाई युक्त ड्रेस में नजर आई दोनों ही आउटफिट में उनका लुक बेहद ख्ूाबसूरत नजर आया तो वहीं एल्बा ओजवाल्ड बोटेंग के सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे