इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जो कि इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म रेस 3 फिल्म की सफलता की वजह से सातवें आसमान पर है, अब अपनी अगली फिल्म में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे है। सलमान संजय के साथ 11 साल बाद किसी फिल्म में काम करने जा रहे है और जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का नाम इंशाल्लाह हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार संजय के प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन (आईएमपीपीए) के साथ 'इंशाल्लाह' शीर्षक को दर्ज किया है। इस वजह से यह माना जा रहा है कि यह सलमान की संजय लीला भंसाली के साथ अगली फिल्म हो सकती है। अगर भंसाली के काम करने के तरीके को देखे तो उनको इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा करने में छ: से नौ महीने का समय लग सकता है और फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है। इस दौरान सलमान को 'भारत' सहित कई अन्य फिल्मों की शूटिंग पूरी करनी है।अगर सभी चीज़ें योजना के अनुसार रही तो यह फिल्म 2020 में ईद पर रिलीज़ हो सकती है। इस से पहले सलमान ने संजय लीला भंसाली के साथ 11 साल पहले 2007 में सांवरिया फिल्म में काम किया था। इसके अलावा दोनों 1996 में ख़ामोशी : द म्यूजिकल और 1999 में हम दिल दे चुके सनम में भी साथ काम कर चुके है।अगर सलमान की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसके बाद सलमान खान अगले महीने प्रियंका चोपड़ा के साथ अली अब्बास ज़फर की फिल्म 'भारत' की शूटिंग शुरू करने जा रहे है जो कि साउथ कोरियाई फिल्म 'ओडे टू माय फादर' का रूपांतरण है। इसी दौरान सलमान के 'दबंग 3' की शूटिंग करने की खबर आ रही है जिसका निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे है।

Related News