ईशा गुप्ता का दिल आया टीम इंडिया के इस क्रिकेटर पर !
इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड और क्रिकेट का सदियों पुराना नाता है। हर साल यहां जोड़ियां बनती रहती है। पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से शादी कर इस रिश्ते को आया बढ़ाया। अब और रिश्ता आगे बढ़ रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों भारतीय टीम के ऑलराउंडर स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को डेट कर रही है। जी हां, ईशा इन दिनों हार्दिक को डेट कर रही है। हार्दिक ईशा से पहले एली अवराम को डेट कर रहे थे लेकिन अब उनसे ब्रेकअप हो गया।
वेबसाइट 'डीएनए' की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक के एक करीबी शख्स ने इस बारे में बताया है कि हार्दिक जानबूझकर ईशा के साथ न तो ज्यादा तस्वीरें खिंचवाते हैं, न ही पब्लिक प्लेस में हैंगाउट करना पसंद करते हैं। अब पहले जैसी गलती नहीं करना चाहते। खबर है कि ईशा हार्दिक के प्यार में बोल्ड हो चुकी है।
सूत्र ने बताया, 'हार्दिक और ईशा अपने रिश्ते को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं ताकि आराम से एक दूसरे को समझ पाएं और सुकून भरे पल साथ बिता पाएं। यही वजह है कि दोनों अधिकतर चार दीवारी के बीच में साथ वक्त बिताने को तरजीह दे रहे हैं।'