सलमान खान की वजह से डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने 'भारत' की शूटिंग करने से किया इंकार
सलमान खान के फैंस को सलमान खान की अगली फिल्म "भारत" का बेसब्री से इन्तजार है जो कि 2019 ईद पर रिलीज़ होनी है लेकिन अब एक खबर सामने आयी है कि भारत की शूटिंग को रोक दिया गया है।
हम आपको बता दें कि फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और इसका एडिटिंग वर्क भी शुरू हो चुका है। लेकिन बाकी की 20 प्रतिशत शूटिंग अली अब्बास जफर ने रोक दी है जिसका कारण खुद सलमान खान है।
हम आपको बता दें अली अब्बास जफर की सलमान खान से कोई लड़ाई नहीं हुई है। असल में इस महीने सलमान खान का जन्मदिन है, जिस कारण अली अब्बास जफर ने भाईजान को कुछ दिनों का ब्रेक दिया है। इससे सलमान खान अपना जन्मदिन अच्छे से मना पाएंगे और इस समय में अली अब्बास जफर फिल्म की एडिटिंग निपटा लेंगे।
Finished with Delhi & Punjab schedules of @Bharat_TheFilm , last schedule will start in new year ...bhai ke birthday wale month mein kaun kaam karta hai ...