फिल्म भारत का शूटिंग छोड़, आखिर क्यों सलमान खान वापस लौटे मुंबई
एक बार फिर बॉलीवुड दबंग सलमान खान बॉलीवुड के परदे पर जबरदस्त एक्शन के साथ दिखने वाले है। इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी है लेकिन हाल ही में भारत के सेट पर एक हादसा हो गया जिसमें सलमान खान घायल हो गए जिसके बाद वह तुंरत मुंबई के लिए रवाना हो गए। उससे पहले फिल्म में पाकिस्तानी झंडा फहराने पर काफ विवाद हुआ था। वैसे देखा जाये तो फिल्म शूटिंग से अब तक कोई कोई मुस्किले सामने आ रही है।
माना जा रहा है कि सलमान सेट पर अभ्यास कर रहे थे तभी अभ्यास के दौरान घायल हो गए। चोट लगने के बाद भी उन्होंने अपनी फिल्म शूटिंग जारी रखी लेकिन दर्द ज्यादा बढ़ने की वजह से उन्हें मुंबई चेकअप के लिए भेज दिया गया। वहीं डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है।
अभी फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही है। खबरों की माने तो इन दिनों कैटरीना और सुनील ग्रोवर आगे की शूटिंग कर रहे है। वहीं अब सलमान को जल्द ही फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए पंजाब आना होगा।