Salman Khan On Radhe: 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' ईद पर रिलीज़ होगी या नहीं? जानिए क्या बोले सलमान ख़ान
सलमान ख़ान की फ़िल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की रिलीज़ 2021 की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में शामिल है। फ़िल्म 13 मई को ईद के मौक़े पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की रफ़्तार थामने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के मद्देनज़र कई फ़िल्मों की रिलीज़ स्थगित कर दी गयी है। ऐसे में सभी की नज़रें इस बात पर टिकी थीं कि सलमान की फ़िल्म राधे ईद पर रिलीज़ होगी या नहीं? अब ख़ुद सलमान ने साफ़ कर दिया है।
बुधवार को मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में सलमान ने कहा- हम राधे को ईद पर रिलीज़ करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर लॉकडाउन जारी रहा तो हमें राधे अगली ईद तक के लिए टालनी पड़ेगी। लेकिन, अगर केस कम होते हैं। लोग सावधानी बरतते हैं। मास्त पहनते हैं। शारीरिक दूरी बनाकर रखते हैं। सरकारी नियमों का पालन करते हैं तो मुझे लगता है कि यह जल्दी ख़त्म हो जाएगा और अगर ऐसा होता है तो राधे ईद पर सिनेमाघरों में ही आएगी।
Eid ka commitment tha, Eid par hi aayenge kyun ki ek baar jo maine.......#RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe@bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @ReelLifeProdn @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/mvBxUJPSFp — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 13, 2021
सलमान ने आगे कहा कि अगर नागरिक नहीं सुनते हैं और कोविड के मामले निकलते रहते हैं तो सिर्फ़ थिएटर मालिकों को ही नहीं, डेली वेज वर्कर्स के लिए भी समस्या खड़ी होगी। यह फिर पहले की तरह ख़राब होने वाला है। सलमान ख़ान ने यह बात कबीर बेदी की बुक द स्टोरीज़ आई मस्ट टेल- द इमोशनल लाइफ ऑफ़ एन एक्टर के कवर लॉन्च में कही।