Dubai में नूर नाम की महिला से Salman khan रचा चुके हैं शादी और 17 साल की है बेटी! जब उन्ही के भाई अरबाज खान ने पूछा उनसे ये सवाल
सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के टॉक शो, पिंच 2 में गेस्ट के रूप में दिखाई दिए, जिसका बुधवार को प्रीमियर हुआ। इस दौरान अरबाज खान ने सलमान खान से काफी सारी बातें की और वही उनकी लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे भी किए। शो में, अरबाज ने सलमान को उनके पोस्ट पर किए गए कुछ कमेंट्स भी पढ़ कर सुनाए।
एक शख्स ने सलमान खान पर फेक होने का आरोप लगाया, जिस पर सलमान ने कहा कि आदमी को मुझसे जलन हो सकती है इसी कारण इसमें गुस्सा है।
अरबाज खान ने अपने टॉक शो में बताया कि सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी के बारे में कई कमेंट्स तो पॉजिटिव होते हैं जबकि कई नेगेटिव भी होते हैं |टॉक शो के दौरान अरबाज खान ने इन्हीं कमेंट में से एक कमेंट को पढ़ कर सुनाया जिसमे एक यूजर ने लिखा था,” सलमान खान ने गुपचुप तरीके से दुबई में नूर नाम की एक लड़की से शादी रचाई है और उनका परिवार दुबई में रहता है इसके अलावा सलमान खान की एक 17 साल की बेटी भी है.. वही आगे एक कमेंट में लिखा था,” कहां छुपा बैठा है डरपोक, सब जानते हैं कि तू दुबई में पत्नी नूर और अपनी 17 साल की बेटी के साथ रहता है और भारत के लोगों को तब तक मूर्ख बनाएगा।”
इस कमेंट को सुनने के बाद बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान काफी ज्यादा सदमे में आ गए और उन्होंने तुरंत पूछा कि,” यह किसके लिए है..? तब अरबाज खान ने जवाब दिया कि यह कमेंट उन्हीं के लिए है और इस पर सलमान खान ने कहा कि,” ये तो सभी को पता है कि यह बात बिल्कुल बकवास है और मुझे नहीं पता कि यह किसके बारे में लिखा गया है और आगे सलमान खान ने कहा कि जिसने भी यह कमेंट लिखा है उनको ऐसा लगता होगा कि मैं उनके इस कमेंट का जवाब दूंगा.. और अपने कमेंट के साथ इन्हे सम्मानित करूंगा।
सलमान खान ने कहां भाई मेरी कोई पत्नी नहीं है और जब मैं 9 वर्ष का था तब से ही इंडिया में अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहा हूं और यह बात पूरा भारत देश जानता है और आगे सलमान खान ने कहा कि मैं इस व्यक्ति को कोई भी जवाब नहीं दूंगा।