लॉकडाउन के बीच फॉर्महाउस में इस एक्ट्रेस के साथ सलमान कर रहे है रोमांस
अभिनेता सलमान खान ने लॉकडाउन के बीच अपने नए सिंगल सॉन्ग 'तेरे बिना' का टीजर सोशल मीडिया पर किया है। इस वीडियो में सलमान खान के साथ मोमबत्ती के प्रकाश में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस रोमांस करती दिख रही हैं। जो फिलहाल सलमान के पनवेल फॉर्महाउस पर वक्त बिता रही हैं। इस सॉन्ग को खुद सलमान ने गाया और डायरेक्ट किया है। इसे शब्बीर अहमद ने लिरिक्स दिए हैं और अजय भाटिया ने कंपोज किया है।
इस वीडियो में बहुत अच्छे विजुअल नजर आ रहे हैं जो सलमान के फॉर्महाउस पर शूट किए गए हैं। दोनों बड़े शहर से दूर एकांत में टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। यह टीजर केवल 32 सेकंड का है। वीडियो में सलमान और जैकलीन एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
सलमान ने इस गाने के टीजर को अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी उस खास शख्स के बिना अधूरी है, जो जिंदगी के हर मोड़ उजाला करता हो। उसके साथ हर एक दिन की नई शुरुआत होती है। मेरे आने वाले गाने 'तेरे बिना का टीजर।'