बेटा होने की खुशी में नुसरत जहां को उनके एक्स-हस्बेंड निखिल जैन दी बधाई, कहा कि-
बॉलीवुड डेस्क। टीएमसी की सांसद और ऐक्ट्रेस नुसरत जहां ने कल यानी की गुरुवार को कोलकाता के एक हॉस्पीटल में प्यारे से बेटे को जन्म दिया है जिसके बाद उन्हें राजनेता और अभिनेता बधाई दे रहे हैं उनके बच्चे के उज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
तो वहीं उनके एक्स-हस्बेंड निखिल जैन जिनसे नुसरत जहां ने बर्ष 2019 में शादी की थी उन्होंने भी अभिनेत्री के बच्चा होने पर उनको बधाई दी है हालही में निखिल जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- मेरे और नुसरत के वीच थोडे मतभेद जरूर हैं लेकिन इस मौके पर मैं खुद को नहीं रोक सकता हूं।
क्योंकी नुसरत जहां ने एक बहुत ही सुंदर बच्चे को जन्म दिया है इसलिए में उन्हें शुभकामना देता हूं और उनके बच्चे की अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। गौरतलब है की नुसरत जहां ने बर्ष 2019 में निखिल जैन से शादी की थी लेकिन किसी बात पर दोनों के बीच मतभेद हो जाने के कारण वह अलग हो गए थे जिसको लेकर नुसरत ने कहा था की उन्होंन निखिल से शादी नहीं की थी।