बिना मेकप के ऐसी दिखती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, देखिए तस्वीरें
फिल्म अभिनेत्री की पहचान उनकी खूबसूरती और एक्टिंग से होती है। लेकिन फिल्मी पर्दे पर काफी सुंदर दिखने वाली इन हसीनाओं के पीछे मेकअप आर्टिस्ट की मेहनत होती है। अगर इन्हें बिना मेकअप के देख लिया जाए, तो एक बार तो आप यकीन नहीं कर पाओगे। ज़्यादातर मौके पर आपने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को मेकप में ही देखा होगा। कोई इवेंट हो या फिल्म का प्रमोशन या कोई पार्टी इन डीवाज़ के नैचुरल लुक बहुत कम देखने को मिलते हैं।
लेकिन आज हम बात करेंगे दीपिका पादुकोण की, ये डीवाज़ भले ही मेकप में नज़र आती हैं, लेकिन कई मौकों या फुरसत के पलों में ये अपने नैचुरल लुक को भी बखूबी फ्लॉन्ट करती हैं।
वैसे तो दीपिका को नो-मेकप लुक में स्पॉट करना काफी मुश्किल है, क्योंकि ये ज़्यादातर मिनिमल मेकप करती हैं। इनके मेकप लुक में लिप ग्लॉस और लाइट लिपस्टिक और आईमेकप शामिल होता है। वैसे कई बार बिना मेकअप के देखी जा चुका हैं। तो चलिए आज देखते है दीपिका का बिना मेकप लुक।