खबरें आ रही थीं कि सलमान खान अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं| सलमान तांडव नाम की एक वेब सीरीज में काम करते नजर आएंगे| इस वेब सीरीज में वह कन्हैया कुमार का रोल प्ले करेंगे| कन्हैया कुमार जेएनयू के स्टूडेंट रहे हैं और वर्तमान में वह बिहार की बेगूसराय सीट से सीपीआई के उम्मीदवार हैं|

कन्हैया कुमार के जीवन पर आधारित इस वेब सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे| लेकिन अब इन खबरों का खंडन आ गया है| दरअसल ये सारा मामला तब सामने आया था जब एक अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया था कि सलमान खान तांडव नाम की वेब सीरीज करने जा रहे हैं जिसमें वह सीपीआई की बेगूसराय सीट से लड़ रहे कन्हैया कुमार का रोल करेंगे| सलमान खान और अली अब्बास जफर साथ में कई फिल्में कर चुके हैं| सलमान खान के साथ वह टाइगर जिंदा है के अगले पार्ट पर भी काम करने की तैयारी में हैं|

सलमान खान भी इन दिनों अपने वर्क फ्रंट पर काफी बिजी हैं| उनके पास कई सारी फिल्में हैं| ऐसे में उनके द्वारा वेब सीरीज करने की बात पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है|

Related News