रिलीज के 9 दिन बाद इस एक्टर ने देखी संजू
इंटरनेट डेस्क|बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' को रिलीज़ 9 दिन हो गए लेकिन फिल्म के एक एक्टर ने अब जाकर फिल्म देखीं है। दोस्तों हम बात कर रहे है फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के दोस्त का किरदार निभाने वाले कमली (विक्की कौशल) की। जी हां, विक्की कौशल ने फिल्म रिलीज़ के 9 दिन बात फिल्म देखी है।आपको बता दें, विक्की कौशल इन दिनों सर्बिया में फिल्म 'उरी' की शूटिंग कर रहे है। जिसकी वजह से वो बिजी चल रहे है इस कारण से वे फिल्म नहीं देख पाए थे। लेकिन अब संजू की रिलीज के 9 दिन बाद आखिरकार उन्होंने फिल्म देख ली है।इसकी जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दी है। सर्बिया में संजू देखने के लिए उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को धन्यवाद दिया है। दरअसल, सर्बिया में बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं होती हैं। इसलिए विक्की अब तक फिल्म नहीं देख पाए थे। तब जाकर हिरानी और फॉक्स स्टार हिंदी ने फिल्म का एक प्रिंट सर्बिया भेजा। फिर सर्बिया में फिल्म संजू की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। विक्की ने अपनी आगामी फिल्म उरी की टीम के साथ संजू देखी।आपको बता दे फिल्म संजू में विक्की कौशल ने संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड परेश गिलानी का रोल निभाया था। फिल्म में विक्की के काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं फिल्म ने 300 करोड़ के करीब का कारोबार का लिया है। फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है।