इंटरनेट डेस्क| आज के दौर को सोशल मीडिया का दौर कहा जाता है जो शायद गलत नहीं है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार तक सोशल मीडिया पर एक्टिंव नजर आते है। हाल ही में ट्विटर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत ट्विटर पर फेक आईडी वालो के अकांउट को बंंद कर दिया है।

इस स्वच्छ भारत के अभियान में ट्विटर ने लाखों फेक आईडी वाले अकांउट को परमानेट हटाने का फैसला किया था जिसमें वो लोग शामिल थे जिन्होंने एक आईडी होने के बावजूद अपनी दूसरा अकांउट बना रखे थे और फेक अ​कांउट के द्धारा दूसरे लोगों को परेशान करते है। इन सभी ​अकांउट को ट्विटर द्धारा बंद कर दिया गया है।

इससे हमारे बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को काफी नुकसान ​हुआ है। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान और सलमान खान तक के लाखों फोलोअर्स कम हो गए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के शहशांह ने ट्विटर पर सीधे सीधे चार लाख फोलोअर्स ​कम हो गए, वही बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान और सबके भाईजान सलमान खान के तीन लाख फोलोअर्स कम हो गए है।

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर ​ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी और अपने ट्वीट में ट्विटर के इस काम ​की सरहाना की । उन्होंने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं ट्विटर द्धारा किए गए इस कार्य की सरहाना करता हॅू। मुझे खुशी है कि ट्विटर ने फैक अ​कांउट पर सख्ती दिखाते हूए उनके फेक अकांउट बंद ​कर दिए है।

Related News