चर्चित कवि कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वे तमाम समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। खासकर इंस्टाग्राम पर वे अपने कार्यक्रमों की फोटो-वीडियो तो शेयर करते ही रहते हैं ,हाल में उन्होंने अपने मकान का एक वीडियो शेयर किया। प्रकृति की गोद में बने इस मकान का जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है इसके बैकग्राउंड में एक ग़ज़ल बज रही है।

विश्वास के इस वीडियो को लेकर उनके फैंस और तमाम यूजर्स सवाल करने लगे। पंकज मिश्रा नाम के यूजर ने उनसे पूछा कि ‘भाई आप बता सकते हैं कि इसकी दीवारें किस चीज की बनी हैं? क्या यह ग्रीन रूफ़ है?’

इस सवाल के जवाब में कुमार विश्वास ने अपने मकान की खासियत और इससे बनाने की वजह भी बताई। उन्होंने लिखा, ‘यह वैदिक प्लास्टर कहलाता है। इसमें सीमेंट का उपयोग नहीं होता। पीली मिट्टी, बालू,गोबर,अनुपयुक्त दलहनों की चूरी, चूना व लसलसे पेड़ों (आँवला-लसौडे-गूलर-शीशम आदि) के अवशेष मिलाए जाते हैं। पूर्णतः एंटीबैक्टिरियल व तापमान नियंत्रक है। हमारे पूर्वजों की वास्तुकला को पुनर्जीवित किया है’।

Related News