अरबाज के शो में सैफ ने किया "पद्म श्री" का खुलासा
सैफ अली खान, अरबाज खान के चैट शो में पहुंचे। वहाँउन्होंने कई दिलचस्प बातें बताईं और ट्रोलर्स के हर कमेंट्स का भी जवाब दिया। अरबाज ने सैफ को ट्रोलर्स के कमेंट्स बताये । एक ट्रोलर ने लिखा था कि सैफ एक ठग हैं और उन्होंने पद्म श्री सम्मान खरीदा है। सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है और एक रेस्टोरेंट में जाकर लोगों की पीटाई की थी। एक्टिंग भी अच्छी नहीं करते, पता नहीं सेक्रेड गेम्स में रोल कैसे मिल गया। इसका जवाब देते हुए सैफ ने कहा कि वो ठग नहीं हैं। वहीं पद्मश्री को लेकर उन्होंने कहा, 'मेरी कोई हैसियत नहीं कि मैं पद्म श्री जैसे सम्मान को खरीद सकूं। इस बात का पता लगाने के लिए हमें मोस्ट सीनियर लोगों से पूछना होगा। मुझे लगता है कि पद्म श्री का सम्मान मुझे नहीं लेना चाहिए था। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ऐसे लोग हैं जो मुझसे बहुत काबिल हैं इस पद्म श्री के लिए।'
सैफ ने आगे कहा, 'मैं ये वापस करना चाहता था, लेकिन मेरे पिता ने मुझे उस समय समझाया कि तुम इस पोजिशन में नहीं हो कि भारत सरकार द्वारा इस सम्मान को लेने से इंकार करो। लेकिन मैं अभी भी एक्टिंग को एंजॉय करता हूं और अभी मैंने काम करना बंद नहीं किया है। मैं यही आशा करता हूं कि जब मैं पीछे देखूं या लोग पीछे देखें तो ये कहें कि ओके ये पद्म श्री डिजर्व करता था।'
रेस्टोरेंट के विवाद के बारे में सैफ ने कहा, 'वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था और उसके लिए कोई बहाना नहीं है। एक्टर्स और स्टार्स को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जिम्मेदारी भरा व्यवहार करना चाहिए। हालांकि, शख्स को पीटने की बात को बढ़ा-चढ़ा के पेश किया गया था, हमारे बीच हाथापाई नहीं हुई थी सिर्फ बहस हुई थी।
अरबाज ने फिर कहा कि आप औऱ करीना दोनों ही सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो सैफ ने कहा, क्या करीना सोशल मीडिया पर नहीं है? वो हमेशा सोशल मीडिया पर रहती हैं। मुझे नहीं पता उनका खूफिया अकाउंट कौनसा है, लेकिन हां वो सोशल मीडिया पर हैं।
सैफ ने ये भी बताया कि वो खुद भी सोशल मीडिया पर हैं और उनके अकाउंट का नाम जो उनकी फिल्म बाजार में उनके करेक्टर का नाम था।