बिग बॉस 14 से एक बड़ी खबर आ रही है। इस बार भी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान नजर नहीं आएँगे। पिछले बार भी सिद्दार्थ शुक्ला घर में नजर आए थे। इस बार सलमान की जगह रोहित शेट्टी शो को होस्ट करते नजर आएँगे। इस दौरान वे घरवालों की क्लास लगाते दिखेंगे।

वहीं अब शो के फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं। कई लोगों के सवाल है कि क्या सलमान खान ने रातों-रात बिग बॉस को बाय बोल दिया है। क्योकिं लगातार 2 बार दर्शकों को सलमान खान वीकेंड का वार होस्ट करते नहीं दिखेंगे? ऐसे में खबरें उठने लगी हैं कि कहीं सलमान खान ने शो छोड़ तो नहीं दिया?

द रियल खबरी की मानें तो घर को एक नया कैप्टन मिलने वाला है। नया कैप्टन राखी सावंत होगी। खबरें हैं कि राखी को घर का कप्तान बनाने में विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने मदद की है। विकास ने अपना जोकर कार्ड इस्तेमाल कर राखी को घर का कप्तान बनवा दिया है।

लेकिन बाद में खबरी ने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था ऐसे में दर्शकों के लिए सस्पेंस और भी बढ़ गया है। तो वाकई इस बार वाला वीकेंड का वार एपिसोड देखने वाला होगा।

Related News