बॉलीवुड हो टीवी जगत हर कोई इस ग्लैमरस की दुनियां में हमेशा चर्चे में रहना चाहता, वैसे आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे है। जो एक बेटी के बाप को डेट कर रही है, जिसके वजह से वो अभी खुशियां बटोरती नज़र आ रही है , चलिए जानते है कौन वह अभिनेत्री।


हम टेलीविजन जगत की बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री निया शर्मा की बात कर रहे है। निया शर्मा इन दिनों कलर्स टीवी शो "नागिन 4" में नजर आ रही है। इस शो में वह मुख्य रोल अदा कर रही है, और दर्शक इनको खूब पसंद भी कर रहे हैं, और आपको बता दे, कि निया शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है।

निया आजकल विजयेंद्र कुमेरिया को डेट कर रही है जो असल जिंदगी में एक बेटी के बाप है। विजयेंद्र कुमेरिया ने "उड़ान" टीवी शो से अपना टेलीविजन करियर की शुरुआत की हुई थी। जिसमें वह चकोर के साथ सूरज का मुख्य रोल कर रहे थे। इनकी शादी प्रीति भाटिया के साथी साल 2014 में हुई और 2016 में इनकी एक बेटी हुई।

Related News