सैफ अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बोहोत बड़ा नाम है जिनको हर कोई नवाब के नाम से भी जानता है। वैसे तो ह्रितिक रोशन की बात करे तो उनको लोग ग्रीक गॉड के नाम से भी पुकारते है। सैफ अली खान ने टशन, कल हो न हो और तन्हाजी जैसी फिल्मो में अपना बेहतरीन किरदार निभाया है। वही ह्रितिक रोशन धूम 2 , कहो न प्यार है, कोई मिल गया, कृष, कृष २ जैसी सुपरहेरो फिल्मे बॉलीवुड को दे चुके है। सैफ अली खान और ह्रितिक रोशन यह दोनों साल 2002 में आई फिल्म “न तुम जानो न हम” में नज़र आए थे, जिसमे इनके साथ एक्ट्रेस ईशा देओल भी थी। पिछले 19 साल में अब यह पहला मौका होगा जब सैफ अली खान और ह्रितिक रोशन एक साथ बड़े परदे पर दिखेंगे।



सैफ अली खान जल्द ही ह्रितिक रोशन के साथ तमिल सुपरहिट फिल्म विक्रम विधा के हिंदी रीमेक में दिखेंगे। सैफ अली खान वैसे तो ह्रितिक की काफी तारीफ करते है मगर वो विक्रम विधा के हिंदी रीमेक में काम करने से मना भी कर रहे थे। दरअसल पिंकविला से बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा “हमने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी है और यह काफी चल्लेंजिंग रोल होने वाला है। ऋतिक एक बेहतरीन एक्टर और डांसर है। इसीलिए मुझे उनके सामने टिकने के लिए सुबह उठकर म्हणत करनी पड़ेगी।”



इस इंटरव्यू में सैफ के साथ अर्जुन कपूर भी मौजूद थे जो उनके साथ अपनी आने वाली फिल्म भूत पुलिस में नज़र आएंगे। अर्जुन कपूर ने ह्रितिक रोशन के मुकाबले सैफ अली खान की डांसिंग स्किल्स का मज़ाक उड़ाया तो सैफ ने कहा “हां यह सही बात है कि शायद मैं इस फिल्म को नहीं करता अगर मुझे ऋतिक रोशन के साथ डांस करने को कहा जाता। कोई भी हम दोनों को साथ में डांस नहीं करवाना चाहेगा, अगर उसे अजीब फिल्म नहीं बनानी हो।”


यानी अगर विक्रम विधा में सैफ को ह्रितिक के साथ डांस करना पड़ता तो शायद वो इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लेते। लेकिन शुक्र है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। आपको बता दे कि विक्रम विधा साल 2017 में रिलीज़ हुई थी जिसमे आर माधवन और विजय सेतुपति मेन किरदार निभा रहे थे। इस फिल्म के अंदर माधवन ने विक्रम नाम के पुलिस वाले और विजय सेतुपति ने विधा नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया था। विक्रम विधा फिल्म के हिंदी रीमेक को तमिल निर्देशक पुष्कर और गायत्री ही बनाने जा रहे है।

वर्कफ्रेंड की बात करे तो ह्रितिक रोशन इस वक़्त दीपिका पादुकोण के साथ अपनी फिल्म फाइटर में दिखने वाले है। सैफ अली खान की बात करे तो वो जल्द ही भूत पुलिस में जैकलीन फर्नॅंडेज़, अर्जुन कपूर और यामी गौतम के साथ दिखेंगे। इन सब के अलावा सैफ अली खान आदिपुरुष में रावण का रोल निभा रहे है जिसमे प्रभास भगवन राम और कीर्ति सेनन देवी सीता के रोल में दिखेंगी।

Related News