सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच अब सीबीआई को सौंप दी है। जिसके बाद लगातार परिवार, आरोपियों और फैन्स के रिएक्शन आ रहे हैं। इसी बीच रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने भी इस फैसले पर कहा है कि रिया का कहना है कि चाहे मामले की जांच कोई भी एजेंसी करे, सच वही रहेगा।

सतीश ने अपने बयान में यह भी कहा कि सीबीआई जांच की मांग खुद रिया ने की थी। माननीय न्यायालय ने यह भी देखा कि दोनों राज्यों की ओर से राजनीतिक दखल और आरोप-प्रत्यारोप होते रहे हैं। इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया कि मामला सीबीआई को सौंपना सही होगा।

अदालत ने सीबीआई को भारत के संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत जांच हैंडओवर कर दी है। अब रिया सीबीआई जांच का सामना करेंगी। पहले भी उन्होंने मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सपोर्ट किया है। रिया का कहना है कि सच्चाई वही रहेगी भले ही कोई भी इस मामले की जांच करे।

Related News