Rhea Chakraborty का ड्रग्स डीलरों से कनेक्शन, Whats App Chat से मिली जानकारी
सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब कड़ी में एक नया मोड़ आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सऐप चैट्स से बड़ा खुलास हुआ है, जिससे सुशांत की मौत में 'ड्रग की साजिश' होने का शक गहरा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की मौत का नारकोटिक्स लिंक होने की बात निकलकर आ रही है। चैट्स के कुछ अंश अब सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि ये रीट्रीव चैट्स हैं जिन्हें रिया ने पहले डिलीट कर दिया था।
पहली चैट रिया और गौरव आर्या के बीच की है। बता दें, गौरव वही शख्स हैं जिन्हें आरोपी ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इस चैट में लिखा है, 'अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।' इस मेसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा।
दूसरी चैट भी रिया और गौरव के बीच की है। इसमें रिया ने गौरव से पूछा है, 'तुम्हारे पास MD है?' यहां MD का मतलब MDMA से है। MDMA यानी Methylenedioxymethamphetamine एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्ट्रॉन्ग माना जाता है।
तीसरी चैट रिया और जया साहा के बीच की है। यह चैट 25 नवंबर 2019 की है। इसमें रिया से जया कहती हैं, 'मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है। चौथी चैट में रिया कहती हैं, 'थैंक्यू सो मच।' इसके जवाब में जया कहती हैं, 'नो प्रॉब्लम ब्रो, उम्मीद है कि यह मददगार होगा।'
पांचवी चैट भी 25 नवंबर 2019 की है। इस चैट में रिया चक्रवर्ती से जया कहती हैं, 'चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।'