टल गई Adipurush की रिलीज डेट, अब इस दिन होगी रिलीज
इंटरनेट डेस्क। प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ अब अगले साल जनवरी में रिलीज नहीं होगी। फिल्म को लेकर हुए विवाद के बाद अब आदिपुरुष की रिलीज डेट को टालने का निर्णय लिया गया है। खबरों के अनुसार, फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने आदिपुरुष की रिलीज को पोस्टपोन करने की जानकारी दी है।
फिल्म के मेकर्स की ओर से इस संबंध में स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी गई है। इसमें उन्होंने बताया कि आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा ज्यादा समय देने की जरूरत है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, आदिपुरुष अब अगले साल 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
पहले ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। लोगों द्वारा सैफ अली खान के रावण लुक पर आपत्ति जताई गई थी।