अमिता बच्चन नहीं बल्कि इस एक्टर के नाम का सिंदूर लगती है रेखा!
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस कही जाने वाली रेखा 66 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं। 66 साल की रेखा आज भी अपने से कम उम्र की हीरोइनों को फिटनेस और खूबसूरती में मात देती हैं। चेन्नई में जन्मी रेखा की पर्दे की जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। रेखा की शादी हुई तो मगर उन्हें कभी पति का सुख नहीं मिला। शादी के कुछ समय के बाद ही उनके पति मुकेश अग्रवाल ने खुदकुशी कर ली थी।
अब सवाल ये है कि ऐसे में पति की मौत के बाद भी रेखा के सिंदूर लगाने के राज क्या है, रेखा को अक्सर हर छोटे-बड़े इवेंट में सिंदूर लगाए देखा जाता रहा है, जबकि उनके पति का निधन हो चुका है। तो ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर वो अब भी किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं और क्यों? कई बार तो फैंस उनसे ये सवाल सोशल मीडिया पर पूछ भी चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक इंटरव्यू में रेखा ने इस बात का खुलासा किया था कि वह अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती है? उन्होंने बताया था कि उनका प्यार अधूरा रह गया। अपने अधूरे प्यार के खातिर वह मांग में सिंदूर लगाती हैं।
इसके अलावा कुछ समय पहले रेखा की बायोग्राफी 'रेखाः द अनटोल्ड स्टोरी' में उनकी जिंदगी से जुड़े तमाम रहस्यों से पर्दा उठाया गया था। इस किताब को यासीर उस्मान ने लिखा है। किताब लॉन्च होने के बाद ये खबर वायरल हुई कि रेखा, संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं। कहा गया कि ऐसा किताब में लिखा है।