रेखा हमेशा हैवी मेकअप में नजर आती है। वे किसी भी फैशन इवेंट, अवार्ड शो या किसी और मौके पर दिखती है तो काफी ज्यादा मेकअप में नजर आती है लेकिन हाल ही में रेखा मनीष मल्होत्रा के घर नजर आई और इस दौरान उन्होंने मेकअप नहीं कर रखा था।

18 नवंबर को मनीष मल्होत्रा के पिता सूरज मल्होत्रा का स्वर्गवास हुआ था। लेकिन रेखा उस समय पहुंच नहीं पाई थी इसलिए वे शनिवार को मनीष से मिलने पहुंची।

इस दौरान रेखा व्हाइट कलर के सूट में नजर आई और उनका लो मेकअप लुक देखने को मिला। इस दौरान रेखा ने बस मरून कलर की लिपस्टिक लगा रखी थी इसके अलावा उन्होंने कोई मेकअप नहीं कर रखा था। ऐसा कम ही होता है जब रेखा इतने कम मेकअप में नजर आती है।

रेखा मीडिया को देखकर मुस्कुराने लगीं । इसके बाद रेखा ने जाते-जाते भी पोज दिए। इस दौरान अदिति भी नजर आई और उन्होने व्हाइट कुर्ती और जींस पहने हुए थीं ।

पिछले दिनों रेखा डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे के रिसेप्शन में पहुंची थीं । इस दौरान उन्होंने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी । हैवी मेकअप के साथ उन्होंने मांग में सिंदूर भी इस दौरान भर रखा था।

Related News