Entertainment news - हॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं रश्मि देसाई! तस्वीर शेयर कर खुद कही ये बात
इन दिनों अभिनेत्री रश्मि देसाई अपनी जिंदगी पूरी तरह से जी रही हैं। रश्मि देसाई बीते दिनों उमर रियाज से लेकर नागिन 6 में अपने रोल को लेकर चर्चाओं में थीं मगर अब वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान खींच रही हैं. उन्होंने अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, लग रहा है रश्मि देसाई ने हॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है. उनकी नई तस्वीरें इस बात का सबूत हैं, जिनके बैकग्राउंड में हॉलीवुड देखा जा सकता है। रश्मि देसाई अपनी तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर राज कर रही हैं। हरे भरे पहाड़ों के बीच रश्मि देसाई ने पोज देते हुए इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, हेलो हॉलीवुड...
रश्मि देसाई किसी हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। लॉस एंजेलिस के ट्रिप पर हैं, जहां से उन्होंने तस्वीरें शेयर की हैं। रश्मि देसाई सोलो ट्रिप पर हैं और प्रकृति की खूबसूरती का लुत्फ उठा रही हैं। फोटो में सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा है, जिसमें देखते ही देखते सूरज की लाली की खूबसूरती देखते ही बनती है। रश्मि देसाई ने इन तस्वीरों पर एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है जिसमें वह कहती हैं, सूर्यास्त इस बात का सबूत है कि अंत कभी-कभी खूबसूरत हो सकता है।