शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के आगे बोल्डनेस ने भी टेके घुटने, छोटी स्कर्ट पहनकर पहुंची योगा क्लास
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्मी गलियारे से न हों, लेकिन उनकी स्टाइल अपीयरेंस एकदम टॉप एक्ट्रेस वाली है। मीरा का न केवल स्टाइल बहुत ही ब्राइट-वाइब्रेंट, यंग और गर्ली है बल्कि बिना किसी नखरे के वह हर तरह के ऑउटफिट्स को कैरी भी करती हैं। यही एक वजह भी है कि अपने हॉट फैशन को लेकर यह हसीना आए दिन सोशल मीडिया का टेंपरेचर हाई करती नजर आती हैं।
हल में जब मीरा मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया। इस दौरान मीरा हमेशा की तरह ही कैमरे सामने पोलाइट फेस और अपने ग्लैमरस लुक को कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
दरअसल, मीरा राजपूत को योगा क्लास से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान इस हसीना ने अपने लिए बेहद अट्रैक्टिव चीक लुक चुना था, जो सिंपल-कैजुअल होने के साथ-साथ बोल्डनेस का तड़का लगाने का काम कर रहा था।