सोनम कपूर की इस सिंपल रेड गाउन की कीमत इतनी कि आप सुनते ही रह जायेंगे दंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम को फैशन की आइकॉन बोलै जाये तो ये गलत नहीं होगा क्योकि मौका कोई भी हो सोनम हमेशा ग्लैमरस लुक में नज़र आती है। बात करे सोनम की तो पिछले दिनों अपनी एक फ्रेंड की शादी अटेंड करने के लिए गोवा गई थीं। यहां से उनका एक लुक सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा था। इसमें वह रेड कलर के गाउन में नजर आ रही थीं। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है।
सोनम ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने डायमंड चोकर नेकपीस पहना है। अगर बात करें सोनम की इस ड्रेस की तो सच में इस ड्रेस में सोनम बहुत हॉट लग रही है। सोनम का ये खूबसूरत गाउन Alex Perry ब्रांड के Fall2018 के कलेक्शन से है।
अब इसकी कीमत की बात करें तो यह ऑफर में $1,909.09 यानी करीब 1 लाख 35 हजार रुपए कै है। वहीं बिना ऑफर की बात करें तो यह $3,054.55 यानी करीब 2 लाख 16 हजार का है। वैसे सोनम हमेशा ब्रांडेड और कीमती कपड़ों में ही स्पॉट होती है।