शादी के बाद भी दीपिका ने नहीं हटवाया रणबीर कपूर के नाम का टैटू, देखे तस्वीरें
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बॉलीवुड में अभी अभी रणवीर और दीपिका की शादी के चर्चे चल रहे है। ये दोनों ही अभी अपने बेंगलुरु वाली रिसेप्शन पार्टी से मुंबई आये है। इसी दौरान दीपिका के Rk टैटू से सम्बंधित कुछ खबरे सामने आयी है। जब दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे तो दीपिका की गर्दन से RK नाम का टैटू गायब था लेकिन हाल ही में बेंगलुरू के एयरपोर्ट पर दीपिका का RK टैटू एक बार फिर कैद हुआ।
जब बेंगलुरु रिसेप्शन पार्टी से मुंबई लौटे तो तब दीपिका और रणवीर जब मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए तब लोगो की नज़र दीपिका की गर्दन की तरफ गयी। उनकी गर्दन पर पहले Rk यानी रणबीर कपूर के नाम का टैटू था, लेकिन अब ये उनकी गर्दन पर नहीं दिख रहा है।
अब लोगो के बीच इस बात का जिक्र हो रहा है कि दीपिका ने अब तक RK नाम का टैटू अपने गर्दन से हटाया नहीं है। कुछ तस्वीर है जिसे देख साबित हो जायेगा की सच में दीपिका ने अपना RK नाम का टैटू अपने गर्दन से हटाया नहीं है।