Ramayan:वह मुझसे बार-बार माफी मांग रहे थे: अरविंद के साथ 'सीता अपहरण' सीन को लेकर दीपिका
दूरदर्शन के जमाने में यानी जब-जब टीवी के नाम पर टीवी पर सिर्फ दूरदर्शन आया करता था ऐसे समय पर लोगों के मनोरंजन और धार्मिक और आध्यात्मिक से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सीरियल रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद की हाल ही में मौत हो गई उनके निधन के बाद उनके बारे में अब लोग अपनी राय और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
इसी को लेकर इस सीरियल में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने बताया कि जब वह सीता अपरहण का सीन शूट कर रहे थे तब उन्हें जिस तरह से में शूट करना था उसे लेकर अरविंद उनसे बार बार माफी मांग रहे थे।
'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ने बताया है कि 'सीता अपहरण' सीन की शूटिंग के दौरान रावण बने दिवंगत अभिनेता अरविंद त्रिवेदी उनसे बार-बार माफी मांग रहे थे। बकौल दीपिका, "सीन में वह मेरे बाल खींच रहे थे....इसे लेकर उन्हें बहुत बुरा लग रहा था। इसके लिए उन्होंने मीडिया के सामने भी मुझसे माफी मांगी थी।"
अरविंद पहले ही स्क्रीन पर रावण का रोल निभा रहे थे लेकिन आम जीवन में वह एक बहुत ही सरल स्वभाव एवं महिलाओं एवं सभी का सम्मान करने वाले पुरुष थे।