रक्षाबंधन स्पेशल : इस तरह बचाई थी ऋतिक रोशन ने अपनी बहन सुनैना रोशन की जान!
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के घरेलु जीवन से आप सभी लोग अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। ऋतिक अपने दोनों बेटों रिधान और रेहान और पूर्व पत्नी सुजैन खान के साथ घूमने फिरने को लेकर अक्सर ख़बरों में बने रहते है। लेकिन अभी तक ऋतिक रोशन के अपनी बहन सुनैना रोशन के साथ रिश्तों के बारे में किसी को भी ज्यादा कुछ नहीं पता है।
बहुत से लोग नहीं जानते लेकिन ऋतिक नेअपनी बहन को बरिएट्रिक सर्जरी के लिए प्रोत्साहित कर के जान बचाने में मदद की। जब सुनैना ने जीवन जीने की उम्मीद ही छोड़ दी थी तब ऋतिक ने ही उन्हें साहस से अपने जीवन और भविष्य को बेहतर बनाने की आशा दिलाई। सुनैना ने अपने भाई की सलाह मानी और एक बार फिर से अपने जीवन के प्रति प्रोत्साहित हुई।
खुद सुनैना ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा कि 'मैं बहुत तनावग्रस्त हो गई है और इसी वजह से बहुत ज्याद खाने लगी थी। इसके बाद मुझे डायबिटीज और लीवर संबंधी कई बीमारियां हो गई थी। कुछ समय के बाद मुख्य कार्डिक समस्याओं ने घेर लिया था और मेरा वजन भी 140 किलो तक बढ़ गया था। यहां तक कि मुझे मनोवैज्ञानिक की मदद भी लेनी पड़ी थी।
उस समय ऋतिक मेरे पास आये और मुझे सर्जरी करवाने के लिए मनाया। इसके बाद मेरा वजन लगभग 70 किलो कम हुआ और आज में अपनी लाइफ पहले की तरह जी रही हूँ। सुनैना ने ये भी बताया कि उनकी माँ इस सर्जरी के लिए काफी चिंतित थी लेकिन ऋतिक ने ही अपनी माँ को इसके लिए तैयार किया।
सुनैना ने कहा कि 'सर्जरी से पहले ऋतिक ने कहा कि थोड़ा डर ज़रूर है लेकिन एक डिटरमिनेशन भी था कि मैं यह लड़ाई जीतूंगी। भाई हो तो ऐसा।