Video: Rakhi Sawant ने प्लेन में अपनी ये ख्वाहिश पूरी करने की गुजारिश की तो घबराए सहयात्री, सबने एक सुर में कहा- 'नही...'
राखी सावंत अपनी अजीबोगरीब हरकतों से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जानी जाती हैं। जब मनोरंजन की बात आती है तो लोग राखी को कभी ना नहीं कह सकते। लेकिन इस बार सभी ने एक एक स्वर में कहा "नहीं। ....."।
दरअसल राखी ने प्लेन उड़ाने की इच्छा व्यक्त की। वीडियो में राखी अपने साथी यात्रियों से कम से कम एक बार उनकी इच्छा पूरी करने की गुजारिश करती नजर आ रही हैं।
राखी कहती है कि "आज, मैं सोच रहीहूँ कि मैं एक पायलट बन जाऊँ और इस विमान को उड़ाऊँ। दोस्तों, आप क्या कहते हैं?" राखी कहती हैं, जिस पर उनके सह-यात्री जवाब देते हैं, "नहीं।" और इसलिए, राखी ने अपनी इच्छा छोड़ने का फैसला किया।
राखी सावंत अक्सर ही मीडिया में अपनी बात कहते या बेबाकी से किसी बात का जवाब देते नजर आती है। लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं और वो भी लाइम लाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।