शादीशुदा हैं राखी सावंत! बिग बॉस में आकर एक्ट्रेस ने खोली पोल
बिग बॉस 14 में छह नए चैलेंजर्स की एंट्री हो गई है, रविवार के एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने इन चैलेंजर्स को दर्शकों से रुबरू करवाया, इनमें राखी सावंत, विकास गुप्ता, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह, अर्शी खान और मनु पंजाबी शामिल है।
अर्शी और राखी को एक टास्क 'फ्रेनेमी' दिया गया, जिसमें एक को दूसरे के सवालों का सच-सच जवाब देना था. गलत जवाब होने पर उसे थप्पड़ मिलता,सवाल-जवाब के इस गेम में अर्शी ने राखी से उसकी शादी को लेकर सवाल कर दिया।
अर्शी ने पूछा- 'आपने अपनी जिंदगी में कितनी शादियां की है,इस पर राखी ने कहा- 'मेरा पति मिस्टर इंडिया है, है पर नहीं है'. 'मैंने चार शादियां की है, तीन सलमान सर की सुरक्षा कर रहे हैं और जो एक है वो जिंदा है'
राखी का यह गोलमोल जवाब सुन अर्शी ने कहा- 'मतलब है'. इसके बाद राखी भी मुस्कुराने लगती हैं, उन्होंने इशारों में अपनी शादी का अधूरा सच कह दिया,अब राखी का यह जवाब या तो मजाक था या सच, यह तो वही बता सकती हैं।