कंगाल होने के साथ साथ इस बीमारी से जूझ चुकी हैं राखी सावंत, किया खुलासा
'बिग बॉस-14' में राखी सावंत ने चैलेंजर्स के तौर पर एंट्री ली है। वह जल्द ही बिग बॉस हाउस में नजर आएंगी। राखी ने ई टाइम्स से बातचीत में कहा, 'सच कहूं तो मुझे पैसों की जरूरत है और मुझे बॉलीवुड में आने की दूसरे मौके की तलाश भी है। मैं शो की ट्रॉफी जीतना चाहती हूं। मैं इस शो को हमेशा से जीतना चाहती थी, लेकिन मेरे करियर में ऐसा कभी हुआ नहीं। लेकिन इस बार मैं बिग बॉस-14 जीतना चाहती हूं। बिग बॉस की विनर राशि 50 लाख काफी ज्यादा है। मैं इस मनी को जीतना चाहती हूं, जैसा कि मैंने बताया कि मुझे पैसों की जरूरत है।'
राखी ने अपने दिवालिया होने के पीछे का कारण भी बताया है। राखी ने बताया कि उन्हें किसी ने चीट किया था और उनका पूरा पैसा और प्रॉपर्टी ले ली थी। उन्होंने कहा, 'लोग अचानक से सोच रहे होंगे कि मैं कैसे अचानक से कंगाल हो गई। मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मेरे साथ जिस शख्स ने धोखाधड़ी की थी, वह अब मर चुका है। अब मैं उससे अपना पैसा और प्रॉपर्टी वापस नहीं ले सकती क्योंकि वह इंसान मर चुका है। अब मुझे पैसों की जरूरत है, इसलिए मैंने शो के ऑफर को स्वीकार कर लिया। मैं शो की विजेता ट्रॉफी जीतना चाहती हूं। मुझे पता है कि यह आसान नहीं होने वाला है। मुझे काफी टफ कॉम्पिटिशन मिलेगा।
राखी ने आगे कहा कि वह डिप्रेशन से भी जूझ चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी। मैं जिंदगी जीना चाहती हूं और काम करना चाहती हूं। मैं भी डिप्रेशन में रही हूं। कई ऐसे लोग होते हैं जो डिप्रेशन में गलत कदम उठा लेते हैं। अपनी जिंदगी को खत्म कर लेते हैं। लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया और न ही करुंगी। लाइफ बहुत कीमती है।'