जयपुर।बॉलीवुड के सुपर स्टार एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी बबली 2 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया जा गया है।बंटी और बबली फिल्म का यह ट्रेलर तीन मिनट 11 सेकंड का है, जिसे देखकर आप फिल्म की पूरी कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं। बंटी और बबली 2 साल 2005 में आई अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है।आपको बता दें कि इस बार बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान ने अभिषेक बच्चन की जगह ली है। फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान का काफी जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।वहीं पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में पुलिस की भूमिका में नजर आने वाले हैं। बंटी और बबली को पकड़ने के लिए वो कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं।

बंटी और बबली 2 यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है। इस बार इस फिल्म में दो खुबसूरत जोड़ियां दिखाई दे रही हैं।जिसमें एक तो सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की और दूसरी जोड़ी सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी के रूप में है। बंटी और बबली के नाम से सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी लूट मचाते हुए नजर आऐंगे। जिससे पुलिस को ऐसा लगता है कि पुराने बंटी और बबली ने वापसी कर ली है। इसी के चक्कर में वो लोग सैफ अली खान और रानी मुखर्जी को पकड़ लेते हैं।

ऐसे में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी एक गेम प्लान बनाते हैं जिससे ये पता चल सके कि असली बंटी और बबली का नाम कौन इस्तेमाल कर रहा है। अब इस फिल्म में यह देखना बेहद ही मजेदार होगा कि असली और नकली के जंग में कौन किस पर भारी पड़ने वाला है। बंटी और बबली 2 को वरुण वी शर्मा ने डायरेक्टर किया है। यह फिल्म पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी।जो कि अब सिनेमाघरों में 19 नवंबर को दिखाई देने वाली है।

Related News