राजू श्रीवास्तव की बेटी ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा- आपके बड़प्पन के लिए शुक्रिया, नजर डाले
लोग इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच में नहीं हैं,चुकी राजू श्रीवास्तव तो अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी छवि ऐसी थी कि वो अब भी लगता है हमारे बीच ही हैं,परिवार के साथ ही साथ उनके फैंस और तमाम लोग भी ये उम्मीद कर रहे थे कि वो जल्द ही वापस स्वस्थ होकर लौटेंगे, लेकिन वो नहीं लौटे
42 दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ते हुए आखिरकार उन्होंने 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया,परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है,अब तक वो सदमे में ही हैं, सबसे ज्यादा उनकी पत्नी, बेटी और बेटा सदमे में हैं,परिवार के लिए मुश्किल की घड़ी में कई लोगों ने साथ दिया,उन्हीं में से एक थे पीएम मोदी
अब राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने मुश्किल की घड़ी में उनके परिवार का साथ देने के लिए,प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए एक पोस्ट करके उनका आभार जताया है, राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, जिस समय मेरे पापा जीवन-मृत्यु से जूझ रहे थे, उस समय भी उनके प्रति आपकी चिंता बराबर बनी हुई थी,आपका ये संवेदना संदेश भी इस दुख में हमें, हमारे साथ खड़े परिवार के किसी बड़े सदस्य सा साहस दे रहा है,आपके इस बड़प्पन के लिए ह्रदय से धन्यवाद. अंतरा और आयुष्मान
दरअसल, पीएम मोदी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताते हुए लिखा था कि, ‘राजू श्रीवास्तव ने हमारे जीवन को हंसी, ह्यूमर और पॉजिटिविटी से भरा है, हमारे बीच अब वो नहीं रहे, हम सभी को वो बहुत जल्दी छोड़कर चले गए, लेकिन वो हमेशा हम सभी के दिलों में रहेंगे
अनगिनत लोग उन्हें उनके जरिए दिए गए काम को लेकर शुक्रिया कहते हैं, इतने वर्षों में राजू ने हमें बहुत ही खुशनुमा पल दिए हैं,उनके जाने से हम सभी शॉक्ड हैं. परिवार और चाहने वालों को भगवान शांति दें, ओम् शांति