पिता के रोल से एक बार फिर कमबैक करेंगे राहुल रॉय
इंटरनेट डेस्क| फिल्म 'आशिकी' से लोगो के दिलो में राज़ करने वाले एक्टर राहुल रॉय एक बार फिर फिल्मो में वापसी करने जा रहे है। वह तेलुगू फिल्म 'नाइट एंड फॉग' में नजर आएंगे। लेकिन आपको बता दें वो इस फिल्म में एक पिता का किरदार निभाते नजर आएंगे।
फिल्म की एक्ट्रेस तान्या देसाई का कहना है कि आगामी फिल्म 'नाइट एंड फॉग' में वो अभिनेता राहुल रॉय के बेटे की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाती नजर आएंगी। तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं राहुल के बेटे की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हूं। मेरे किरदार का नाम चिरूथा है। यह एक 18 वर्षीय लड़की की कहानी है जिसका उसके प्रेमी ने शोषण किया है। लड़की गर्भवती हो जाती है और समाज के लोग उसे अपनाते नहीं हैं और उसके बाल काटकर उसे गांव के बाहर निकाल देते हैं।'
Third party image reference
उन्होंने कहा, 'फिर सफर शुरू होता है कि कैसे वह अपने बच्चे को जन्म देती हैं लेकिन बच्चा बच नहीं पाता।' उन्होंने अपने किरदार को मजबूत बताया। वे मानती हैं कि इससे एक महिला की छवि मजबूत होगी। फिल्म की कहानी में काफी दम है।
उन्होंने कहा, 'मुझे राहुल के साथ काम करके अच्छा लगेगा। वो बहुत बड़े एक्टर है। वे मेरे लिए स्टार हैं। यह फिल्म के अंदर एक फिल्म है। मैं भाग्यशाली हूं जो इस फिल्म का हिस्सा बनी।'