गुमनाम हुए राहुल रॉय फिर दिखेंगे वेब सीरीज में
एक दौर था जब राहुल रॉय, शारुख और आमिर से को भी टक्कर दे रहे थे। पर कई सुपर हिट मूवी देने के बाद राहुल रॉय कहा चले गए किसी को भी पता नही चला।
आशिक़ी जैसी हिट मूवी के बाद राहुल को 30 मूवी एक साथ ऑफर हुई थी जी मे से उन्होंने18 या 19 मूवी साइन की जो कि अलग अलग तरह की मूवी थी। लेकिन कुछ मूवी के गलत सलेक्शन के बाद वो दर्शकों को पसंद आने बंद हो गए।
उन्होंने डेली सोप में भी काम किया।उसके बाद उन्होंने बिग्ग बॉस सीजन 1 से अपने करियर को दुबारा शुरू करने की कोशिश की । और सीज़न 1 के वो विनर भी बन गए। लेकिन बिग बॉस से मिली सफलता को वो सही इस्तेमाल नही कर पाए और दुबारा ऑस्ट्रेलिया लौट गए। उसके बाद अब वो पूजा भट्ट की एक वेब सीरीज़ में नज़र आने की संभावना बात रहे है। पहले भी राहुल को भट्ट साहब का सहारा था । आशिक़ी मूवी महेश भट्ट की ही मूवी थी।आज भी भट्ट फैमिली ही उन्हें रोजगार दे रही है।