सलमान की "भारत" के साथ कांटे की टक्कर करेगी प्रियंका की सिस्टर इन लॉ
इन दिनों Game Of Thrones के लिए चर्चाओं के केंद्र में आयीं प्रियंका चोपड़ा की सिस्टर इन लॉ Sophie Turner अब भारतीय सिल्वर स्क्रीन पर भी डेब्यू करने वाली हैं। सोफी की हॉलीवुड फ़िल्म डार्क फीनिक्स भारत में 7 जून को रिलीज़ हो रही है। ख़ास बात यह है कि भारत आते ही सोफी बॉलीवुड के सुल्तान सलमान ख़ान से दो-दो हाथ करने जा रही हैं।
5 जून को सलमान की फ़िल्म 'भारत' रिलीज़ हो रही है। उसके दो दिन पहले सोफी की फ़िल्म डार्क फीनिक्स भी बॉक्स ऑफ़िस पर रही है अब क्स ऑफ़िस पर दोनों की फ़िल्मों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। ध्यान देने वाली बात यह है की अगर प्रियंका चोपड़ा भारत ना छोड़तीं तो इस जून में बॉक्स ऑफ़िस पर देवरानी-जेठानी की जंग देखने को मिलती।
अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित 'भारत' में पहले प्रियंका चोपड़ा को बतौर फीमेल लीड एनाउंस किया गया था। लेकिन प्रियंका ने किसी कारण वश मूवी छोड़ दी |प्रियंका के फ़िल्म छोड़ने के बाद कटरीना कैफ़ को मूवी में लिया गया । प्रियंका अगर 'भारत' को अलविदा ना कहतीं तो बॉक्स ऑफ़िस पर उनका मुक़ाबला सोफी टर्नर से होता।
X Men सीरीज़ की आख़िरी फ़िल्म डार्क फीनिक्स भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर भी ज़ोरशोर से रिलीज़ की जाएगी। डार्क फीनिक्स में सोफी टर्नर का किरदार कहानी में सबसे अहम है। Dark Phoenix लीड रोल में सोफी की पहली बड़ी फ़िल्म है। इससे पहले X Men- Apocalypse में भी सोफी जीन ग्रे के रोल में नज़र आयी थीं, मगर उसमें वो लीड रोल में नहीं थीं। एक्स मेन सीरीज़ की शुरुआत 2000 में डायरेक्टर ब्रायन सिंगर ने की थी।
सोफी प्रियंका से कई साल छोटी हैं, मगर दोनों के बीच ग़ज़ब की बांडिंग है। शादी से पहले से ही प्रियंका और सोफी एक-दूसरे के साथ वक़्त बिताती रही हैं। प्रियंका ने सोफी के साथ ख़ुद को J Sisters का नाम दिया है।