काफी इंतिजार के बाद अब बिग बॉस 14 2020 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अंतिम पड़ाव पर है, शो में हर फील्ड के नामी सितारे शिरकत करने वाले हैं। अब बात करे बिग बॉस14 के हैंडसम बॉयज की तो अभिनेता ऐजाज खान और यानी निशांत मलकानी, रिब्बू मेहरा के साथ शो में टीवी की दुनिया के बॉयज टीम में अब ये होंगे नए मेहमान, बिग बॉस हाउस में म्यूजिक की दुनिया से जान कुमार सानू को मिलेगा राहुल वैद्य का साथ।

बात करे ऐजाज खान की तो पर्सनल लाइफ में ऐजाज का अपने सीरियल काव्यांजलि की हीरोइन अनीता हसनंदानी के साथ नाम जुड़ा, रियल लाइफ में काफी बिंदास है ऐजाज और उन्हें पास ढेर सारे किस्से हैं जो बिग बॉस के घर में जजरूर खुलकर सामने आएंगे।


ऐजाज के साथ शो में दिखेंगे सिंगर राहुल वैद्य, इंडियन आइडल 1 के चर्चित फाइनलिस्ट अब बिग बॉस के घर के नए घरवाले होंगे, मुंबई में पले बढ़े राहुल को इस रियलिटी शो ने नयी पहचान दी भले ही वो जीते नहीं लेकिन ढेर साड़ी लडकियां उनके गुड लुक्स पर मर मिटी, जिसके बारे में जानेगे बिग बॉस के शो में।


Related News