Priyanka की फनी बलून ड्रेस पर वायरल फनी मीम्स, ट्रोल करने पर अभिनेत्री ने ट्रोल्स को किया Thanks
प्रियंका चोपड़ा, फैशन और एक्टिंग के मामले में जबरदस्त हैं! लेकिन कई बार वो अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण लोगों से ट्रोल हो जाती है। हाल ही, जब उन्होंने एक यूनिक ड्रेस पहनी तो सोशल मीडिया पर उसे लेकर खूब Memes और Jokes बनने लगे।
इस ड्रेस को देख कर लोगों की हंसी छूट गई। प्रियंका की इसी ड्रेस के कारण उनकी चुटकी लेना लोगों ने शुरू कर दिया है।
pic.twitter.com/jBawvH6XPS— PRIYANKA (@priyankachopra) February 23, 2021
pic.twitter.com/jBawvH6XPS— PRIYANKA (@priyankachopra) February 23, 2021
pic.twitter.com/mOg4hWdEtU— PRIYANKA (@priyankachopra) February 23, 2021
प्रियंका ने 24 फरवरी को ट्विटर पर मीम्स शेयर करते हुए लिखा- बहुत फनी हैं… मेरा दिन बनाने के लिए थैंक्यू दोस्तों! उनके इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 1.4 हजार लाइक्स और सौ से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं।
प्रियंका को किसी ने हॉट एयर बलून तो किसी ने उन्हें सुटली बम कहा। किसी ने तो प्रियंका को शुतुरमुर्ग से तक कंपेयर कर दिया। आप भी इन मीम्स को देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।