रणबीर और बिग बी ने ली न्यूयॉर्क की सड़कों पर सेल्फी
इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड रॉकस्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन भी नजर आएंगे। फिल्म की स्टार कास्ट ने हाल ही में पहले शेड्यूल की शूटिंग भी 'बुल्गारिया' में ही पूरी की थी है।
वहीं हाल ही में रणबीर और अमिताभ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे फैंस जन्मकर पसंद कर रहे है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रणबीर कपूर के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते और सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
फोटोज पर कैप्शन में अमिताभ ने लिखा है, ''न्यूयॉर्क की सड़कों पर सैर करते हुए दी रणबीर कपूर के साथ, सेल्फीज एंड ऑल।'' बता दोनों फोटोज में बेहद स्टाइलिश लुक दे रहे है।
बता दे फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को अयान मुखर्जी डायरेक्टर कर रहे हैं। इसे अगले साल 15 अगस्त के आसपास रिलीज किया जा सकता है।