Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा ने ओपनिंग डे तोड़ा रिकाॅर्ड, देखिए टोटल कलेक्शन
फिल्म पद्मावत के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड के सुपरस्टार 'रणवीर सिंह' ने साबित कर दिया की सच में वो एक बेस्ट एक्टर हैं। आज उनकी फिल्म 'सिमबा' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह और सारा अली खान ने बहुत मेहनत की है इसलिए आज रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिली है। आपको बता दें रणवीर सिंह की फिल्मों को देखने के लिए दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब आपको बताते हैं फिल्म सिम्बा के ओपनिंग रिकार्ड के बारे में।
रणवीर सिंह और सारा अली खान की इस फिल्म में आपको जमकर एक्शन और कॉमेडी देखने को मिलेगी। इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी की सभी फिल्में एक्शन से भरी हुईं होती हैं। वैसे फिल्म रिलीज़ से पहले फिल्म का गाना आंख मारे ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।
इस फिल्म का बजट 80 करोड़ का था जिसे दुनियाभर में 4983 स्क्रिन पर रिलीज किया गया है। माना जा रहा है कि रणवीर सिंह की यह फिल्म उनके कैरियर की सबसे शानदार फिल्म होगी। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 25.75 करोड़ की शानदार कमाई की है।