कंगना के इस बैग की कीमत जानकर आप हो सकते है हैरान
बॉलीवुड की स्ट्रांग और कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कंगना रनोट ज़्यादातर अपनी कॉन्ट्रवर्सी और अपनी फिल्मो को लेकर चर्चा में बनी रहती है। कंगना की एक्टिंग के चर्चे भी दूर - दूर तक है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मर्णिकर्णिका ' में कंगना ने शानदार एक्टिंग की है। 'मर्णिकर्णिका ' फिल्म में दर्शकों ने कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। वहीं कंगना अक्सर अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी फ़ेमस है। अब हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में देखा गया है। दरसअल कंगना को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था।
इसमें कंगना काफी स्टाइलिश लुक में नज़र आ रही थी। इसमें कंगना ने सिंपल वाइट जींस के साथ ब्लू शर्ट और ब्राउन कोट को शोल्डर पर रखे हुए नजर आयी। इसके आलावा उनके हाथ में एक ब्राउन कलर के बैग को कैरी करते हुए देखा गया। इस सिंपल ऑउटफिट के साथ उन्होंने केजुअल हील सेंडल्स को वियर किया। खास बात यह है कि उनके हाथ में जो एक ब्राउन कलर के बैग कैरी करते हुए देखा गया। अगर आप उसकी कीमत जाएंगे तो शौक भो हो सकते है। दरसअल फैशन के लिए फेमस एक्ट्रेस कंगना ने हरमंस विंटेज ब्रिंकिन ब्रांड का बैग कैरी कर रखा था।
इस बेग़ की कीमत लगभग 10 लाख 67 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। इसके साथ ही कंगना ने इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया को अपने स्टाइलिश अंदाज में पोज भी दिया है। कंगना के इन फोटोज को सोशल मीडिया पर जमकर लाइक लिया जा रहा है।