पूनम पांडे ने इंटरव्यू में किया खुलासा, स्पीड डायल पर रखा है इस सेलिब्रिटी का नंबर
पूना पांडे बोल्ड: अपनी बोल्ड इमेज से हटकर पूनम पांडे ने लॉक अप सीजन वन में अपनी अलग पहचान बनाई. हमेशा से ही चकाचौंध भरे पोज और वीडियो से छाई रहने वाली पूनम पांडे ने आखिरकार बता ही दिया है कि वह किससे बात करती रहती हैं.
नई दिल्ली: 'लॉक अप सीजन वन' से अपने हुनर का जलवा बिखेर चुकीं पूनम पांडे एक कामुक कामुक स्टार हैं। उनकी खूबसूरती के दीवाने देश के कोने-कोने में हैं. उसका बोल्डनेस और मुखरता उसे सबसे अलग बनाता है। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आखिरकार बता ही दिया कि वह किससे फोन पर बात करती हैं।
स्पीड डायल
आपको बता दें कि हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान पूनम पांडे से पूछा गया कि उनका स्पीड डायल किसका नंबर है तो उन्होंने बिना झिझक सायशा शिंदे से कहा. बाद में सफाई देते हुए पूनम पांडे कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि उनका नंबर स्पीड डायल पर है, बल्कि दोनों आपस में खूब बातें करते हैं.
सारा खान थेरेपिस्ट
इंटरव्यू में पूनम पांडे से पूछा गया कि वह 'लॉक अप सीजन 1' की थेरेपिस्ट किसे मानती हैं। तो ऐसे में पूनम पांडे का कहना है कि वह सारा खान को 'लॉक अप' की थेरेपिस्ट मानती हैं. इसके पीछे की वजह सारा खान का उनसे प्यार है। वह हमेशा कॉल करती है और उनके पल-पल के अपडेट लेती है। हमेशा उनका हाल जानने की कोशिश करते हैं। सारा खान के बारे में पूनम ने बताया कि शो में एक दौर ऐसा भी आया जब वो लगातार 2 घंटे रो रही थीं तो सारा ने ही उनका ख्याल रखा.
पूनम पांडे ट्रिक्स
अपनी बोल्ड इमेज से हटकर पूनम पांडे ने 'लॉक अप सीजन वन' में घरेलू टास्क में अपनी टीम को जमकर जिताया. एक समय ऐसा भी आया जब उनके शो से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे थे तो उन्होंने अपने फिगर से फैंस का खूब ध्यान खींचा. पूनम शो में टॉपलेस होने को लेकर भोली-भाली भी रह चुकी हैं। ऐसे में इंस्टा पर उनके लिए फैंस का क्रेज आज भी जारी है.