प्रियंका चोपड़ा के साथ पति निक जोनस बिना पैंट में आए नज़र इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का नया गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम है What A Man Gotta Do जिसमें तीनों भाई के साथ उनकी वाइफ नजर आ रही हैं। बता दें कि यह 1980 के दौर के गाने 'What A Man Gotta Do'का दूसरा वर्जन है। गाने की बात करे तो दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री दिख रही है।
इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने के शुरूआत में निक जोनस बिना पैंट के एंट्री करते दिखाई दे रहे है। और अपनी पत्नी को मनाते हुए दिखाई दे रहे। इस गाने की मजेदार बात ये है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दोनो शर्ट में है।
प्रियंका चोपड़ा का ये लुक ग्लैमर लग रहा है इतना ही नहीं पति निक जोनस के साथ इस गाने में हॉट सीन दिए है। गाने के इस वीडियो को रिलीज होने के कुछ मिनटों बाद ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं और इसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। वैसे तो मौका कोई भी हो दोनों साथ बहुत ही खूबसूरत नज़र आते है। वैसे सांग की बात करे तो दोनों गाने में काफी इंजॉय करते दिख रहे है।