इरफान के अंतिम संस्कार की तस्वीरें आई सामने, जानिए कौन कौन रहा मौजूद
29 अप्रैल को एक्टर इरफान खान का देहांत हो गया.,वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, 2018 में फिल्म ‘ब्लैकमेल’ की रिलीज़ के आसपास उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्हें एक रेयर बीमारी है, बीतते समय के साथ पता चला कि उस बीमारी की नाम न्यूरोएडोक्राइन ट्यूमर यानी एक किस्म का कैंसर है।
लेकिन अचानक 28 अप्रैल को खबर आती है कि इरफान को कोलन इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, हालत नाज़ुक हैं और अगले दिन उनकी माउथ हो गई , आपको बता दे 3 दिन पहले उनकी मां की मौत हुई थी, वर्सोवा कब्रिस्तान में कुछ चुनिंदा लोगों के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अंतिम संस्कार की अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं,अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान ले जाया जाता इरफान का पार्थिव शरीर, और अपने परिवार के सदस्यों को दिलासा देते इरफान के बेटे बाबिल और अयान है। कोरोना की वजह से मौके पर मौजूद परिवार के अन्य करीबी सदस्य ही थे।