Bigg Boss 14: वीकेंड में Eijaz Khan का दिल धड़काने आ रही Pavitra Punia !! मेकर्स ने बनाया ये प्लान
बॉस 14 में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें सभी प्रतियोगियों के घरवाले शो में एंट्री मार रहे हैं। सभी घर वाले अपने घर वालों से मिल कर बेहद ही इमोशनल नजर आए। आने वाले दिनों में रिश्तेदारों की इस सलाह से घर में बचे हुए प्रतियोगियों को थोड़ा फायदा होगा।
अब हालिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 14 के मेकर्स ने एजाज खान और उनके फैंस को सरप्राइज देने के लिए एक खास प्लान बनाया है। ये कुछ और नहीं बल्कि बिग बॉस 14 में पवित्रा पुनिया की दोबारा एंट्री है।
बिग बॉस 14 के मेकर्स इस वीकेंड का वार पवित्रा पुनिया और एजाज खान की मुलाकात कराएंगे, जिसे देखकर फैंस बेहद खुश होंगे।
एजाज और पवित्रा पुनिया के बीच शो में एक अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिली थी। पवित्रा एजाज को पसंद करती थी और ये बात उन्होंने शो में एक बार नहीं बल्कि कई बार बोली थी।
एजाज खान शो में इस बात का इजहार कर चुके हैं कि उन्हें पवित्रा पुनिया पसंद हैं। एजाज खान के भाई इमरान ने बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया है कि अगर एजाज भविष्य में पवित्रा के साथ रहना चाहेंगे तो परिवार उनका सपोर्ट करेगा।