इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म संजू इस शुक्रवार 29 जून को रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म की स्टारकास्ट फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रही हैं। वहीं फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स फिल्म के पोस्टर, टीजर, ट्रेलर को कुछ कुछ समय के अंतराल में रिलीज कर रहे है ताकि ये फिल्म दर्शकों के दिमाग में बनी रहें।

आपको बता दें कि फिल्म के साथ फिल्म की स्टारकास्ट भी इन दिनों सुर्खियां बटौर रही हैं। फिल्म में संजय दत्त के रोल में रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल नजर आएँगे। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी द्दारा किया गया हैं। यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित हैं। जिसमें उनकी जिंदगी कई राज, दिलचस्प किस्से सामने आएँगे।

फिल्म को लेकर परेश रावल ने एक चौंकाने वाला बयान दिया हैं। यही नहीं उन्होंने फिल्म में रणबीर कपूर की तुलना हॉलीवुड एक्टर से कर डाली। जी हां परेश रणबीर की एक्टिंग के कायल हो चुके हैं। रणबीर की एक्टिंग को लेकर परेश ने कहा है कि रणबीर ने पाथ- ब्रेकिंग परफॉर्मेंस दी हैं। फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को एक्टिंग स्कूलों में दिखाया जाना चाहिए। यहीं नहीं ऐसे एक्टिंग इससे पहले पहले हॉलीवुड फिल्म गॉड फादर-2 में महान एक्टर रॉबर्ट-डी-निरो द्वारा देखी थी।''आपको बता दें कि फिल्म संजू के बाद रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्रास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट पहली बार आलिया भट्ट नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी हैं। फिल्म के शूटिंग सेट से कई तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। जिसमें रणबीर, अमिताभ, अयान और आलिया की मस्ती साफ नजर आ रही हैं।

Related News