पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को कह दी ये बड़ी बात, स्वरा भास्कर ने दिया जवाब
जम्मू - कश्मीर पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बढ़ती हुई नज़र आ रही है। अभी दोनों देशों में जमकर तनातनी चल रही है। बुधवार को पाकिस्तानी सेना के लड़ाकू विमान के हमले में उनका पीछा करते हुए, भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के गिरफ्त में आ गए। इसके बाद से मसला और भी बिगड़ गया है। एक तरफ जहां बॉर्डर पर तनाव का माहौल बना हुआ है दूसरी तरफ इसका सीधा असर सोशल मीडिया पर भी साफ दिखाई दे रहा है। साल 2010 में टी. वी जगत के सबसे बड़े शो बिग बॉस सीजन4 में नज़र आ चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने इस पुरे वाक्या पर लगातार भारत विरोधी पोस्ट शेयर करती हुई नज़र आयी है।
वीना ने भारत के विरोध में एक वीडियो जारी किया है जिसमे वीणा ने पुरे भारत को ही नहीं बॉलीवुड स्टार्स को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि मेरे बॉलीवुड के सभी दोस्तों! हमारे साथ मत टकराना। इसके साथ हद तो तब हो गयी जब वीना ने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री मोदी, सलमान खान, शोभा डे, इंडियन एयर फ़ोर्स और इंडियन मीडिया को तक टैग कर डाला है। इसके आलावा वीना ने पाकिस्तान के गिरफ्त में मौजूद भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'Abhi Abhi Tu Ayo Ho...Achi Mehmaan Nawazi Ho GI Aap Ki ' ,उनके
इस वाक्या पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उन्हें ट्वीट करते हुए लिखा कि 'वीनाजी लानत है तुम पर और तुम्हारी बीमार मानसिकता पर। तुम्हारी खुशी निर्लज्ज है। हमारा जवान हीरो, बहादुर, शालीन और पकड़ में भी सम्मानित है।' आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर वीना के ख़िलाफ़ इस हरकत पर उसे खरी-खोटी कहा जा रहा है।