बॉलीवुड में कपूर सिस्टर्स की ये जोड़ी मचा रही हैं धमाल
बॉलीवुड में जब बात कपूर सिस्टर्स की आती है तो सबसे पहला नाम आपके दिमाग में करीना कपूर और करिश्मा कपूर का ही आता है। लेकिन अब बॉलीवुड में कपूर बहनों की एक और जोड़ी है जो इन दिनों चर्चा में आ रही है। रेड कार्पेट हो या पर्सनल आउटिंग या फिर बॉलीवुड इवेंट ये दोनों बहनें अक्सर साथ ही नज़र आती है।
ये दोनों हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर इन दिनों खूब धमाल मचा रही है। सबसे इम्पॉर्टेंट कि कपूर बहनों कि ये जोड़ी बॉलिवुड फैन्स को नए - नए फैशन गोल्स भी देती रहती है।
यहां बात हो रही है बोनी कपूर की दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की। इन दिनों ये दोनों कपूर सिस्टर्स एक चैट शो के दौरान दिखाई दी, जिसमे दोनों ने कलर कोऑर्डिनेट करके ड्रेस वियर की। जाह्नवी और खुशी दोनों ने ही वाइट कलर का टॉप और मिनी स्कर्ट में दोनों काफी ग्लैमरस लग रही थी। जाह्नवी ने जहां वाइट टी-शर्ट और ब्लू लेदर स्कर्ट पहनी थी, वहीं खुशी ने वाइट फुल स्लीव्स फॉर्मल शर्ट के साथ ऐनिमल प्रिंट स्कर्ट को ड्रेसअप किया था। आपको बता दे कि इससे पहले भी ये दोनों सिस्टर्स बॉलीवुड के इवेंट्स में भी इसी तरह मिक्स एंड मेच ड्रेस को टीम अप करती है।
इसके आलावा कुछ दिनों पहले एक पब्लिक अपियरेंस में जाह्नवी और खुशी दोनों ऑल ब्लैक लुक में नज़र आयी थी। खुशी ने जहां ब्लैक पैंट्स के साथ ब्लैक स्लीवलेस क्रॉप टॉप वियर किया था। वहीं जाह्नवी नजर फुल स्लीव्स शिमरी ब्लैक ड्रेस में दिखाई थी। आपको बता दे कि वेस्टर्न ड्रेसेज में ही नहीं बल्कि सिस्टर्स की ये जोड़ी ट्रडिशनल इंडियन ड्रेसेस में भी बेहद खूबसूरत लगती है। सोनम कपूर की शादी के फंक्शन में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए ट्रडिशनल इंडियन कपड़ों में नज़र आयी थी। फंक्शन में जाह्नवी ने जहां आइस ब्लू कलर का शिमरी लहंगा पहना था , वहीं खुशी ने पीच और पिंक कलर की लॉन्ग ट्रडिशनल ड्रेस को वियर किया था।